दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: प्रवासी मजूदरों के चेहरे पर दिखी खुशी, आज जाएंगे बिहार

33 लोग जो बिहार के रहने वाले हैं उन्हें आज देर शाम यूपी रोडवेज की बस से बिहार के सीमा तक पहुंचाया जाएगा. उसके बाद बिहार सरकार सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटीन करेगी और उसके बाद उन्हें उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.

33 residents of Bihar will be sent to their home from Shelter Home of Noida
33 residents of Bihar will be sent to their home from Shelter Home of Noida

By

Published : May 14, 2020, 2:08 PM IST

Updated : May 14, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 19 शेल्टर होम से देर शाम 33 बिहार के रहने वालों को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. फिलहाल सभी लोग सेक्टर 19 के शेल्टर होम में हैं. शेल्टर होम में तकरीबन 47 लोग जो जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के हैं वो रह रहे हैं. सभी को पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से शेल्टर होम भेजा गया है.

33 लोग आज बिहार होंगे रवाना
3 महीने से हैं फंसे
मोहम्मद वसीम बिहार निवासी ने बताया कि वह तकरीबन 3 महीने से यहां फंसे हुए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 महीनों से कोई काम है नहीं और काम की तलाश में वह भी घर से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आए थे. ऐसे में खाने का लाले पड़ने लगे लेकिन एक रात जब वो और उनके साथी ने पैदल बिहार जाने का निर्णय लिया तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और सेक्टर 19 शेल्टर होम ले आई. उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि वो 3 महीने बाद अपने परिवार से मिलेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करेंगे.
4 महीने बाद पहुंचेंगे घर


मिस्त्री सुबोध ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 लोग के साथ वो बिहार के लिए पैदल निकल पड़े थे. 4 महीने से सूरजपुर में फंसे हुए थे. खाने रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी ऐसे में बिहार जाने का सोचा लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें महामाया फ्लाईओवर पर रोका और शेल्टर होम भेज दिया. उन्होंने बताया कि उनके साथ 8 लोग मौजूद थे जिसमें से चार लोग मिस्त्री और चार लेबर हैं. सभी बिहार के रहने वाले हैं. कंगाली की स्थिति आ गई, खाने और रहने की जगह का ठिकाना नहीं था ऐसे में घर जाने का निश्चय किया था.

बिहार सीमा तक पहुंचाएगी UP रोडवेज


बता दें मिली जानकारी के मुताबिक सभी 33 लोग जो बिहार के रहने वाले हैं उन्हें आज देर शाम यूपी रोडवेज की बस से बिहार के सीमा तक पहुंचाया जाएगा. उसके बाद बिहार सरकार सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटीन करेगी और उसके बाद उन्हें उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.

Last Updated : May 14, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details