नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 19 शेल्टर होम से देर शाम 33 बिहार के रहने वालों को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. फिलहाल सभी लोग सेक्टर 19 के शेल्टर होम में हैं. शेल्टर होम में तकरीबन 47 लोग जो जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के हैं वो रह रहे हैं. सभी को पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से शेल्टर होम भेजा गया है.
मिस्त्री सुबोध ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 लोग के साथ वो बिहार के लिए पैदल निकल पड़े थे. 4 महीने से सूरजपुर में फंसे हुए थे. खाने रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी ऐसे में बिहार जाने का सोचा लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें महामाया फ्लाईओवर पर रोका और शेल्टर होम भेज दिया. उन्होंने बताया कि उनके साथ 8 लोग मौजूद थे जिसमें से चार लोग मिस्त्री और चार लेबर हैं. सभी बिहार के रहने वाले हैं. कंगाली की स्थिति आ गई, खाने और रहने की जगह का ठिकाना नहीं था ऐसे में घर जाने का निश्चय किया था.
बिहार सीमा तक पहुंचाएगी UP रोडवेज
बता दें मिली जानकारी के मुताबिक सभी 33 लोग जो बिहार के रहने वाले हैं उन्हें आज देर शाम यूपी रोडवेज की बस से बिहार के सीमा तक पहुंचाया जाएगा. उसके बाद बिहार सरकार सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटीन करेगी और उसके बाद उन्हें उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.