दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : 25 साल की महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला - सूरजपुर थाना क्षेत्र

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के बारे में जानकारी पाने में जुटी हुई है.

महिला की हुई मौत-हत्या और एक्सीडेंट में उलझी पुलिस
महिला की हुई मौत-हत्या और एक्सीडेंट में उलझी पुलिस

By

Published : Jul 8, 2021, 9:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के बारे में जानकारी पाने में जुटी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गंदे नाले के पास दिन में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है. मौके से फिंगर प्रिंट ले लिए गए हैं. महिला की हत्या हुई है या एक्सीडेंट, पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है.

25 साल की महिला का शव बरामद

ये भी पढ़ें-कापसहेड़ा फार्म हाउस मर्डर मामले में ऑनर सहित दो गार्ड गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-गैरकानूनी तरीके से दिल्ली में रह रहे दो नाइजीरियन को पुलिस ने पकड़ा

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि महिला की पहचान के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य थानों को भी सूचित किया गया है. साथ ही पोस्टमार्टम होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है, एक्सीडेंट या हत्या की गई है. शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details