नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के बारे में जानकारी पाने में जुटी हुई है.
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गंदे नाले के पास दिन में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है. मौके से फिंगर प्रिंट ले लिए गए हैं. महिला की हत्या हुई है या एक्सीडेंट, पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है.