नई दिल्ली/नोएडा:जिला में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद काफी संख्या में पुलिस जवान नोएडा में तैनात हुए हैं. यह पुलिस इसलिए लगाई गई है ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके, पर आपराधिक घटनाएं जिले में घटने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण थाना फेस-3 में देखने को मिला.
नोएडा: ग्रिल तोड़ घर में घुसे चोर, 15 लाख नगदी के साथ उड़ाया 25 तोला सोना - thieves cases in noida
नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 70 में स्थित एक मकान से चोरों ने 25 तोले सोने के साथ-साथ 15 लाख की नगदी चुराकर फरार हो गए.
कमरे की ग्रिल तोड़ घुसे चोर
नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 70 में स्थित एक मकान से चोरों ने 25 तोले सोने के जेवरात सहित 15 लाख की नगदी चुराकर फरार हो गए. सबसे पहले घर के मुखिया की पत्नी को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत ही घटना की तहरीर पुलिस को दी. वहीं अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के ए 66 में रहने वाले शिव राम के घर में चोर पीछे से चढ़े और कमरे की ग्रिल काटने के साथ अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 25 तोले सोने के जेवरात सहित 15 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए. जिस समय चोरी हुई सभी लोग सो रहे थे. पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.