दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक फरार - noida encounter detail

26 जनवरी को रियायर्ड कर्नल अतुल प्रताप सिंह से उनकी बेटी को गनपॉइंट पर लेकर कार सवार चार बदमाशों ने स्कार्पियो लूट ली थी. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. आज उसी मामले में फरार बदमाश रोहित को अरेस्ट किया गया है.

25 thousand rewarded crook injured in police encounter, one absconding
मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

By

Published : Feb 12, 2020, 2:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एक फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. बुलेट पर सवार दो बदमाशों के साथ यह सिगमा क्षेत्र में बीटा 2 पुलिस के साथ यह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश रोहित उर्फ जीवा के पैर में गोली लग गई. यह बदमाश रिटायर्ड कर्नल से स्कॉर्पियो लूट के मामले में वांछित चल रहा था. घायल अवस्था में बदमाश को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. हालांकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुआ बदमाश

घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा जिंदा कारतूस और एक बुलेट बरामद की है. फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है. दरअसल बीटा 2 थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान बुलेट सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वो रुके नहीं ओर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने इनका पीछा करते हुए सिग्मा गोलचक्कर के पास घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई.

एक आरोपी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

हालांकि इसी बीच एक बदमाश फरार हो गया. गौरतलब है 26 जनवरी को रियायर्ड कर्नल अतुल प्रताप सिंह से उनकी बेटी को गनपॉइंट पर लेकर कार सवार चार बदमाशों ने स्कॉर्पियो लूट ली थी. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. आज उसी मामले में फरार बदमाश रोहित को अरेस्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details