नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रशासन लगातार लोगों की कोविड जांच करा रही है. वहीं वैक्सीन लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक फायर ब्रिगेड और प्राधिकरण की मदद से सैनिटाइजशन करने का काम भी किया जा रहा है. जिसके चलते जिले में कोरोना के मरीजो की संख्या में दिन प्रति दिन कमी आ रही है. वहीं अस्पतालों से ठीक होकर डिचार्ज होने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. जिसका परिणाम गुरुवार को प्रशासन की तरफ से जारी रिपोर्ट में देखने को मिला. प्रशासन रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 239 लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-दिल्ली: 5.5 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 233 की मौत
239 कोरोना पॉजिटिव और 4 की हुई मौत
गौतमबुद्ध प्रशासन ने गुरुवार को में कोविड-19 रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 239 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं अब तक पॉजिटिव आने वालों की संख्या देखी जाए तो 60890 हो गई है. बीते 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 436 है. अब तक जिले में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 55520 पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. अब तक मरने वालों की संख्या 406 पहुंच गई है. जिले के विभिन्न अस्पतालों में 4564 लोग कोरोना वायरस से इलाज करा रहे है.
कोविड-19 के नोडल अधिकारी के अनुसार
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 महामारी के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि जिले में विगत 7 दिनों के अंदर 32945 एंटीजन और 20188 rt-pcr जांच की गई है. इस प्रकार प्रतिदिन लगभग 7500 से 8000 जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 अभियान नोएडा क्षेत्र के लगभग 25 सेक्टरों और लगभग 220 गांव में निरंतर रूप से कराई जा रही है ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.