दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Corona in Noida : बीते 24 घंटे में 2,158 नए मामले, BJP प्रत्याशी और सांसद संक्रमित

गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के 2,158 नए मामले सामने आने के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 हजार 323 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 2,501 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

चुनावी मौसम में छाया कोरोना का बादल
चुनावी मौसम में छाया कोरोना का बादल

By

Published : Jan 17, 2022, 4:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्धनगर में जनवरी महीने में एक दिन में दूसरी बार कोरोना के मामले दो हजार से ज्यादा सामने आए हैं. जिले में बीते 24 घंटे में 2,158 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई. इनमें नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और राज्यसभा सांसद सरेंद्र नागर भी शामिल हैं.

गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के 2,158 नए मामले सामने आने के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 हजार 323 हो गई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में 2,101 लोग RT-PCR और 53 लोग एंटीजन टेस्टिंग में संक्रमित पाए गए. अब जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 हजार 347 हो गई है.

ये भी पढ़ें-नोएडा से BJP उम्मीदवार पंकज सिंह हुए कोरोना संक्रमित

इसके अलावा बीते 24 घंटे में 2,501 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. बीते डेढ़ महीने में यह पहला मौका है जब एक दिन में स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित होने वाले मरीजों से अधिक रही हो. जिले में कोविड की वजह से अब तक 469 लोगों की मौत हो चुकी है.


गौतमबुद्धनगर जिले में अबतक 18 लाख 41 हजार 317 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. वहीं 69 हजार 463 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच कई कड़े प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं और नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर और कई सोसायटी में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details