दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में ट्विन टावर के मलबे से बनी 2 हजार टाइल्स

नोएडा में ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाद उसके मलबे का निस्तारण किया जा रहा है. इसी क्रम में वहां के मलबे से विभिन्न प्रकार की चीजों का निर्माण किया जा रहा है. हाल ही में इस मलबे से 2 हजार टाइल्स बनाई गई है. मलबे से टाइल्स बनाने का काम आगे भी जारी रहेगा. 2 thousand tiles made from twin tower debris

2 thousand tiles made from debris of twin tower
नोएडा में ट्विन टावर के मलबे से बनी 2 हजार टाइल्स

By

Published : Sep 19, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की बहुचर्चित इमारत ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद उसके मलबे के निस्तारण की प्रक्रिया तेज हो गई है. पिछले कुछ दिनों में ट्विन टावर का 300 टन मलबा बेचा गया है जिसमें सरिया और कॉन्क्रीट शामिल है. इसमें पंजाब के स्क्रैप व्यापारी को सरिया के निस्तारण का काम दिया गया है, वहीं कॉन्क्रीट का मलबा सेक्टर 80 में भेजा गया है, जहां टाइल्स से लेकर अन्य चीजें बनाने का काम किया जा रहा है. इससे अब तक 2 हजार टाइल्स बनाई जा चुकी है. 2 thousand tiles made from twin tower debris

ट्विन टावर के मलबे से बनी 2 हजार टाइल्स

ट्विन टावर के मलबे से बनी टाइल्स

नोएडा में ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाद करीब 80 हजार टन मलबा इकट्ठा हो गया है जिसके निस्तारण के लिए एडिफिस कंपनी, तमाम तरीकों से मलबे को अलग-अलग जगहों पर भेजने का काम करने कर रही है. इसी क्रम में 100 टन स्क्रैप पंजाब के व्यापारी द्वारा खरीदा गया है, वहीं 200 टन कॉन्क्रीट का मलबा नोएडा के सेक्टर 80 स्थित सी एंड डी में भेजा गया है, जहां उसे टाइल्स के साथ ही घरों में चिनाई के प्रयोग में आने वाली रेत का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल यहां लाए गए मलबे को पूरा इस्तेमाल किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-ट्विन टावर के मलबे को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने की बैठक, लिए कई फैसले

इसपर बात करते हुए सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के प्रोजेक्ट हेड मुकेश धीमान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर ट्रक के माध्यम से 200 टन मलबा लाया गया. इससे करीब 2 हजार टाइल्स बनाने के साथ अन्य चीजें भी बनाई गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अभी और मलबा आना बाकी है और नोएडा प्राधिकरण से अगले आदेश के बाद आने वाले मलबे की प्रोसेसिंग शुरू कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details