नई दिल्ली/नोएडा:थाना फेस-2 पुलिस व लुटेरों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं. दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल रिजवान व प्यार मोहम्मद पर दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों ने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर 7-8 जुलाई की रात को सेक्टर-83 स्तिथ एक कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी चोरी के मामले में फरार थे चार लुटेरे
गौरतलब हो कि थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत A-8 सेक्टर-83 स्थित ट्रांसफार्मर कंपनी केप्को इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड में दिनांक 7/8 जुलाई की रात्रि चोरों के द्वारा भारी मात्रा में तांबा, पीतल, एल्युमीनियम व स्टील का सामान तथा एक पैशन प्रो बाइक चोरी की गई थी. इस संबंध में धारा 457, 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में कुलेसरा बॉर्डर के पास से बस (UP 16 BT 3760) में सवार चोरों के गिरोह के 6 व्यक्तियों को सामान सहित गिरफ्तार किया था, जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गए थे.
जवाबी फायरिंग में हुए घायल
इसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी और आज घटना से संबंधित चोरी की बाइक (DL 3S CW 5829) पर सवार दो बदमाशों की पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. एडीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों के पास से चोरी की घटना से संबंधित बाइक बरामद हुई है. दोनों के कब्जे से कुल दो तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.