नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना की जांच के लिए यूपी सरकार ने कोरोना टेस्ट लैब स्थापित करने का फैसला लिया है. यूपी सरकार ने इसके लिए 1 करोड़ 11 लाख का बजट जारी किया है. बता दें कि सूबे में मरीजों की संख्या को बढ़ते देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
नोएडा में बनेगी 2 कोरोना टेस्ट लैब 'जिले में बनाई जाएंगी दो टेस्टिंग लैब'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख रुपये का बजट जारी किया है. ग्रेटर नोएडा के GIMS को 46.2 लाख रुपये और सेक्टर 30 के SGPGI को 65 लाख रुपये टेस्टिंग लैब बनाने के लिए जारी किए गए हैं.
दोनों जगहों पर जल्द ही जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि फिलहाल जिले में कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आने में तकरीबन 48 घंटे का समय लगता है. ऐसे में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शासन ने ये फैसला लिया है.