दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: रेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप - नोएडा पुलिस

पीड़िता के परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपी सचिन और श्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

noida rape case
रेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के थाना 49 क्षेत्र के सरफाबाद की एक 20 साल की युवती को बीते 17 जनवरी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया. ऐसी सूचना परिजनों को युवती के महिला मित्र द्वारा मिली. जिसकी शनिवार की देर रात इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत गई. वहीं पुलिस की कार्रवाई ना होने के चलते परिजनों में रोष है.

रेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस नामजद मामला दर्ज कर दोनों आरोपी सचिन और श्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के आलाधिकारिओं ने एक प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी कि परिजनों की शिकायत और जेवर के एक अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर नोएडा थाना 49 पुलिस ने धारा 302 और 376 में श्याम और सचिन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details