दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 18वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत

कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है. ये टूर्नामेंट शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में आयोजित किया गया. इसके उद्घाटन में सांसद महेश शर्मा ने शिरकत की.

18वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत etv bharat

By

Published : Oct 5, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 6:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सियाचिन में शहादत देने वाले शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में आयोजित किए गए क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. सेक्टर-21 ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में इसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया. दस दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में शहर के नामी 12 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं.

18वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत

स्टेडियम पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा
सेक्टर-21ए में नोएडा स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड में इस टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने शशिकांत शर्मा पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी और फिर फीता काट कर 18वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान ने क्रिकेट बैट पकड़कर अपना हाथ भी आजमाया.

'स्पोर्टसमैन स्पिरिट एक और एक ग्यारह बना सकती है'

डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि कैप्टन शशिकांत की शहादत की यादों को सजाए रखेंगे. इसके पीछे जो स्पिरिट है उसे जिंदा रखेंगे. सबसे बड़ी स्पिरिट को स्पोर्ट्समैन स्पिरिट कहा जाता है क्योंकि ये किसी भी जात-पात, संबंध से जुड़ी नहीं होती है और अगर स्पोर्ट्समैन स्पिरिट राष्ट्रीय बलिदान से जुड़ जाती है, तो एक और एक ग्यारह बन जाते हैं. ऐसे वीरों को याद रखने के लिए हमें इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन निरंतर करते रहने चाहिए.


मानव सेवा समिति, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट और डीसीए गौतमबुद्धनगर के निरीक्षण में शुक्रवार को 18वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर शहीद शशिकांत के पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेपी शर्मा, भाई डॉ. नरेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान और टूर्नामेंट के संयोजक यूके भारद्वाज भी मौजूद रहे.

पहले मैच में विश्वभारती स्कूल को जीत मिली
उद्घाटन मैच विश्वभारती स्कूल और इंडस वैली के बीच खेला गया. इसमें विश्वभारती ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर अपने सफर का शानदार आगाज किया. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विश्वभारती स्कूल के तनिष्क शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Last Updated : Oct 5, 2019, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details