नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्धनगर जिले में लगातार चौथे दिन एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिले में चार से 11 जनवरी के बीच 43 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें DCP क्राइम, सेक्टर- 39 के SHO, मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं.
पुलिसकर्मियों के साथ ही गौतमबुद्धनगर जिला कोर्ट के एक न्यायिक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद मंगलवार को जिला न्यायालय बंद कर दिया गया. आज पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा. इसलिए बुधवार को कोर्ट को फिर से खोला जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,442 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 124 लोग ठीक भी हुए हैं. जो लोग कोरोना संक्रमित आए हैं, उनमें से 1328 लोगों ने RT-PCR टेस्ट कराया था, जबकि 114 लोगों की रिपोर्ट एंटीजन से आई है.
जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7,099 हो गई है. अब तक जिले में 70 हजार 972 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 63 हजार 405 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसके अलावा बीते 10 दिनों में 44 हजार 886 लोगों की कोविड जांच हुई, जिले में संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी तक पहुंच गई है. जिले में अब तक कुल 468 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.