दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 1,310 नए संक्रमित, 11 की मौत - नए कोरोना नोएडा

गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में 1 हजार 310 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं 11 लोगों की मौत हुई है.

symbolic picture
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : Apr 25, 2021, 8:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. 24 घंटे में 1,310 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,998 हो गई है. जिसमें 29,770 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 6,074 एक्टिव मरीज़ हैं. जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है. 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है.

जिले में लगातार बढ़ रहे मामले

जिले में 24 घंटे की बात करें तो जिले में 604 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 29,770 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35,998 हो गया है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में पॉजिटिविटी रेट तेज़ी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बोले- जनता का भी यही मत

स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना करीब 5 हजार टेस्टिंग कर रही है. इसके साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाएं ताकि मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details