नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में शासन और प्रशासन से लेकर स्वास्थ विभाग तक की तमाम कोशिशों के बावजूद भी जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं.
नोएडा में कोरोना के मामले जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 पार कर चुकी है. वहीं अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 4400 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 24 घंटे में 129 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 846 एक्टिव केस हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5328 हो गई है. राहत की बात यह है कि 4439 लोग अब तक डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.
कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग का कहना है कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है, जिसके चलते ठीक होने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं जितने भी एक्टिव केस हैं उन्हें भी बेहतर इलाज दिया जा रहा है. प्रशासन द्वारा हर स्तर पर कोशिश की जा रही है कि मरीजों की संख्या कम से कम हो और लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके.