नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: पुराने नोटों को नया करने का गोरखधंधा करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 लाख 55 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी 20 प्रतिशत कमीशन पर नोट बदलने का काम करते थे.
पुराने नोट के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार, 4.55 लाख रुपये बरामद - greater noida news
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पुराने नोट के साथ 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 55 हजार रुपये बरामद किए हैं. डीसीपी-3 राजेश सिंह ने बताया कि सभी आरोपी पुराने नोटों को नया करने का गोरखधंधा करते थे.
पुराने नोट के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार
एक पुलिसकर्मी और प्राधिकरण का बाबू भी शामिल
डीसीपी-3 राजेश सिंह ने बताया कि इन आरोपियों में एक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का अस्थायी बाबू और एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. कासना थाने की पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं.