नई दिल्ली/नोएडाः गौतबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 100 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 5644 हो गई है. जिसमें 4669 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 932 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की नए संक्रिमतों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुटा है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. 24 घंटे में 100 नए संक्रमित मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई हैं.