दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए केस, सात डिस्चार्ज - नोएडा में कोरोना से कुल मौतें

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना कमी हो रही है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, वहीं सात लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

नोएडा: बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए केस
नोएडा: बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए केस

By

Published : Jun 20, 2021, 8:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना कमी हो रही है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, वहीं सात लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

बीते 24 घंटे में 10 नए मरीज

जिले में बीते 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं और सात लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अभी जिले में 137 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Delhi Corona: 4 महीने में सबसे कम मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या भी न्यूनतम स्तर पर

कोरोना से अब तक 467 लोगों की मौत

नोएडा में अब तक 62,382 मरीजो को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अब तक कोरोना से 467 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले को नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है, ताकि लोग जल्द ठीक हो सकें. वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर पुलिस, फायर, प्राधिकरण और जिला प्रशासन की तरफ से सेन्ट्राइज कराने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details