दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: नोएडा में छत पर नमाज करने के मामले में 10 गिरफ्तार - coronavirus safety

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर जहां गौतमबुद्ध नगर जिले में लाकॅडाउन लागू किया गया है. वहीं कुछ लोगों ने छत पर नमाज इकट्ठा होकर अदा की थी.जिसमें 10 लोगों को पुलेस ने गिरफ्तार कर लिया है.

In Noida, some people gathered on roof to offer Namaz, in which 10 people arrested by the police.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 7:42 PM IST

नई दिल्ली /नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर लाकॅडाउन लागू किया गया है. इसके बाद कुछ लोगों ने छत पर इकठ्ठा होकर अदा की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच करते हुए 12 लोगों को नामजद किया था. जिसमें 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 लोग गिरफ्तार

फरार लोगों की तलाश जारी

यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 16 का है. जहां घर की छत पर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे थे. उनमें से जो दो लोग फरार हैं उनकी पुलिस तलाश करने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

लाकॅडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने वाले आरोपियों में सादिक, सालिक, साकिब, गुड्डू उर्फ समीर, नूर हसन, शमशेर, फिरोज, रजी आलम ,तबरुक उर्फ़ मुख्तियार और छोटू शामिल है. वहीं पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 188, 269 और 270 के साथ ही महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (बी )के तहत मामला दर्ज किया है.

एडीसीपी ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

एडीसीपी रणविजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस इस समय इस स्थिति में पहुंच गया है कि यह किसी से छिपा नहीं कि यह बीमारी क्या है. वही इसे लेकर लॉकडाउन किया गया है. यदि जिस किसी व्यक्ति या संस्था ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही यह मामला पहला है जो नोएडा में कहीं पर इकट्ठा होकर लोगों ने नमाज पढ़ी है. जिसमे पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details