दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में महिला ने पति की रिवॉल्वर से चलाई गोली, मौके पर मौत - गुरुग्राम पुलिस

गुरुग्राम के सेक्टर-83 में एक महिला ने पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. महिला की मौक पर ही मौत हो गई.

Woman shot herself Gurugram
महिला सुसाइड गुरुग्राम

By

Published : Jan 7, 2020, 2:46 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:सिटी के पॉश इलाके सेक्टर-83 में महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसमें 28 साल की शर्मिला नामक महिला ने अपने पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतका सेक्टर 83 में अपने पति के साथ रहती थी और घटना के वक्त घर में अकेली थी.

पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर से की आत्महत्या

सेक्टर-83 में रहने वाले भूषण कुमार काम के सिलसिले में बाहर गए थे. वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को लॉकर में सुरक्षित तरीके से रखकर भी गए थे, लेकिन उनकी पत्नी ने उसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.

घर में अकेली था महिला

महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जब पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो सब लोग इकट्ठे हो गए. घर का दरवाजा खोला तो महिला मृत पड़ी हुई थी. पड़ोसियों ने तुरंत महिला के पति और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि शर्मिला दिमागी तौर पर परेशान थी. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details