दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बारिश के कारण गुरुग्राम में जलभराव से लोग परेशान - भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में जाम

शनिवार को गुरुग्राम में करीब डेढ़ घंटे तक जमकर बारिश हुई. जिसके कारण पूरा गुरुग्राम जलमग्न हो गया. बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बारिश के कारण गुरुग्राम में जलभराव

By

Published : Sep 23, 2019, 3:15 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में शनिवार दोपहर को करीब डेढ़ घंटे तक जमकर जमकर बारिश हुई. जिसके कारण कुछ घंटों के लिए पुरा गुरुग्राम जलमग्न हो गया. गुरुग्राम के उपर इतने घने काले बादल छाए हुए थे कि गुरुग्राम में दिन में ही अंधेरा छा गया. मुसलाधार बारिश के कारण गुरुग्राम में कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई.

बारिश के कारण गुरुग्राम में जलभराव

ओल्ड गुरुग्राम के साथ - साथ शहर के पॉश इलाकों में ही पानी भर गया. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं जल जमाव ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी.

जल भराव के कारण लोग परेशान
गुरुग्राम के सेक्टर - 15, सेक्टर - 14, पटेल नगर, शिवाजी नगर और ओम नगर कॉलोनी में जलभराव हो गया. जिसके चलते पैदल यात्री और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं अंधेरा होने के कारण गाड़ियों को अपनी हेडलाईट तक जलाकर चलाना पड़ा. मुसलाधार बारिश के कारण शिवाजी नगर और पटेल नगर की मेन रोड पर करीब 2 फिट तकर पानी भर गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: झज्जर: भारी बरसात से शहर में जगह-जगह हुआ जलभराव, कई घरों में घुसा पानी
भारी बारिश से यातायात प्रभावित
गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण जहां यातायात प्रभावित हुआ है वहीं आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश और घने काले बादल के कारण गुरुग्राम में अंधेरा छा गया. जिसकी वजह से गाड़ियों के हेडलाईट जलाकर चलना पड़ रहा है. सदर बाजार और हाईवे पर पानी भरने के कारण लोगों जाम की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं पैदल यात्रियों को सड़क पर भरे पानी के बीच ही चलना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है.

लोगों ने बताया कि मामूली बारिश की वजह से भी गुरुग्राम में जल जमाव और जाम कि स्थिति देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि सदर बाजार का इलाका हो या हाइवे का हर जगह पानी भरने के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले गुरुग्राम के एमजी रोड पर इफको चौक के पास अंडर पास में पानी भरने के कारण भारी जाम लग गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details