नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी. प्रदेश में बारिश होने के चलते यहां किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है.
हरियाणा में तेज बारिश, गुरुग्राम में जलभराव से एनएच-48 पर लगा जाम - गुरुग्राम बारिश
गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि पानी भर जाने के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
वहीं हर बार की तरह इस बार भी बारिश गुरुग्राम के लोगों के लिए आफत बनकर सामने आई है. गुरुग्राम में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. जिसके चलते गुरुग्राम की ज्यादातर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि हर बार गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से नालों की सफाई और पानी की निकासी को लेकर दावे किए जाते हैं. लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम के दावों की पोल खुल जाती है. हर बार की तरह इस बार भी गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के चलते पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.