नई दिल्ली/नूंह: विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में पीएम मोदी ने 24 मार्च को देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से ही मेवात जिले के हजारों ट्रक ड्राइवर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में उनके आगे खाने-पीने की समस्या भी खड़ी हो गई है. वहीं, कुछ ड्राइवर पैदल ही अपने घरों की तरफ रवाना होने को मजबूर हैं.
बता दें कि, मेवात जिला पूरे देश भर में ऐसा जिला है, जहां लाखों ट्रक चालक हैं. इसी से यहां के नौजवान अपनी रोजी रोटी कमाते हैं. हजारों की संख्या में चालक अपने घरों से बाहर दूरदराज राज्यों में ट्रकों से सामान लाने ले जाने का काम करते हैं. वहीं, पुन्हाना शहर के समीप जुरहेरा मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में ट्रक कंटेनर यार्ड में खड़े किए गए हैं.