दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना: पनवाड़ी की दुकान में एक महीने में दूसरी चोरी, पुलिस के हाथ खाली - सोहना पनवाड़ी दुकान में चोरी

सोहना में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. चोर आए दिनों चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगा हुआ है.

theft in panwadi shop
पनवाड़ी की दुकान में एक महीने में दूसरी चोरी

By

Published : Jan 25, 2021, 1:11 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. चोर आए दिनों चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है. ताजा मामला सोहना के वार्ड नंबर 15 से सामने आया है. जहां पर चोर पनवाड़ी की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये और दुकान से सामान लेकर फरार हो गए.

पीड़ित विपिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी वार्ड नंबर 15 में बीड़ी, सिगरेट,पान मसाले की दुकान है. जहां पर अज्ञात चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज में सीसीटीवी कैमरों को ऊपर कर मुमटी का दरबाजा काट कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित का कहना है कि चोर दुकान से हजारों रुपये और बीड़ी, सिगरेट और पान मसाला ले गए.

गौरतलब है कि चोरों ने 15 दिन पहले भी इसी दुकान का ताला तोड़कर दुकान से सामान और पचास हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए थे.फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details