दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बीजेपी ने 50 सीटों पर की हार की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों की तैयार की रूपरेखा - gurugram bjp state working committee meeting

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.

बीजेपी ने 50 सीटों पर की हार की समीक्षा

By

Published : Nov 23, 2019, 9:09 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद 22 और 23 नवंबर को बीजेपी की पहली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. शनिवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, गृह मंत्री अनिल विज, खेल मंत्री संदीप सिंह, कमलेश ढांडा, बनवारी लाल, कंवरपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री रामबिलाश शर्मा, पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ समेत बीजेपी के तमाम विधायक और बीजेपी के पूर्व विधायक भी पहुंचे.

बीजेपी ने 50 सीटों पर की हार की समीक्षा

बैठक का मुख्य उद्देश्य
बैठक में चर्चा की गई कि आखिर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत क्यों हासिल नहीं हुई. साथ ही कई मंत्री चुनाव हार गए इसको लेकर भी बैठक में कई बिंदु सामने आए. ये बात भी सामने आई कि कई जगहों पर नेताओं में आपसी खींचतान के कारण बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही जन आशीर्वाद यात्रा में कहां कमी रह गई थी इसको लेकर भी नेताओं ने अपने विचार रखे.

राजनीतिक परिस्थितियों पर हुई चर्चा
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. जिसके बाद हरियाणा के राजनीतिक माहौल में काफी बदलाव आया. इस पर भी बीजेपी नेताओं ने चर्चा की.

संगठन को मजबूत करने में जुटी बीजेपी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने जानकारी दी कि बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. साथ ही बैठक में संगठनात्मक चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई है. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि 1 से 10 दिसंबर के बीच भारतीय जनता पार्टी सक्रिय सदस्यता का अभियान चलाएगी.

26 दिसंबर को पीएम का संबोधन
सुभाष बराला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर यानी संविधान दिवस के मौके पर देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि संविधान दिवस के खास मौके पर हरियाणा सरकार ने भी विशेष सत्र बुलाया. बराला ने कहा इस दिन बीजेपी के कार्यकर्ता भी अलग-अलग जगह कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details