नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में दीपावली और धनतेरस के लिए बाजार सज चुके हैं. रंग-बिरंगी लाइटों और कागज की झालरों ने बाजार में चार चांद लगा दिया है. लेकिन बाजार में इस बार लोगों की भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. जिसको लेकर दुकानदारों में निराशा साफ देखी जा सकती है. दुकानदारों का कहना है कि हर बार दीपावली के मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है.
दीपावली पर सोहना के बाजारों में दुकानदारों को नहीं मिल रहे ग्राहक
सोहना में दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजार सज चुके हैं. लेकिन इस बार बाजार में लोगों की भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. जिसको लेकर दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है.
दुकानदारों का कहना है कि अबकी बार खरीददारी करने करने आने वाले लोगों की संख्या पिछली साल की अपेक्षा आधी से भी कम है. उनका कहना है कि कोरोना की मार सभी त्यौहारों पर देखने को मिल रही है. दुकानदारो का कहना है कि कोरोना के चलते दुकान का किराया भी घर से देना पड़ रहा है.
बता दें कि दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के लिए प्रयोग में आने वाली सामग्री फीकी खिल, नमकीन खील, विभिन्न प्रकार के मीठे खिलौने, बतासे,मिठाईयां, कैलेंडर, मोमबत्ती अगरबत्ती से दुकाने सजी हुई हैं. लेकिन इस बार दुकानों पर खरीदारों की संख्या बहुत कम देखने को मिल रही है. जिसके चलते दुकानदारों की चिंता बढ़ गई हैं.