नई दिल्ली/गुरुग्राम:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम का प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर आज शाम से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. आज शाम से अगले आदेश तक शीतला माता मंदिर बंद रहेगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक और गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शीतला माता मंदिर आज शाम से बंद किया जा रहा है जो आगामी आदेशों तक बंद ही रखा जाएगा.
ये आदेश श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाने की दृष्टि से किए गए हैं. दरअसल चैत्र मेला शुरू होने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं का ताता मंदिर में लग रहा था. ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से मंदिर में कोविड-19 नियमों की उल्लंघना होने की खबर दिखाई थी. जिसके बाद आज ये आदेश जारी किए गए हैं.
हरियाणा में कोरोना का कहर जारी