नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस को तनाव मुक्त करने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. भौंडसी स्थित आरटीसी सेंटर में इस सेमिनार को आयोजित किया गया. स्पिरिचुअल कोच मनमीत कुमार ने पुलिस जवानों को तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाए.
पुलिस के जवानों में लगातार बढ़ रहे तनाव को किस तरह से खत्म किया जाए और इस तनाव से दूर रहने के साथ-साथ जीवन में सकारात्मक पहलुओं का आगमन हो इसी को लेकर गुरुग्राम के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इस सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में पुरुष और महिला जवानों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. करीब 700 पुलिस जवानों को तनाव से मुक्त रहने के गुर दिए गए. इस दौरान पुलिस के जवानों से उनकी समस्याओं को भी सुना गया.