नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना में हुई बारिश के बाद भले ही ठंड बढ़ गई हो, लेकिन इस बारिश के बाद किसानों के चहरे पूरी तरह से खिल उठे हैं. किसानों की माने तो बारिश से जहां फसल में जल्दी बढ़ोतरी होगी, वहीं फसल को ठंड से भी राहत मिलेगी जिसका असर सीधा पैदावार पर पड़ेगा.
बारिश का पानी फसलों को टॉनिक की तरह करेगा फायदा किसानों के चेहरे खिले
इतना ही नहीं इस बारिश ने फसल में स्प्रे डालने का काम किया है. इस बारिश से जहां जौ, गेहूं की फसल को भारी फायदा होगा, वहीं कुछ किसान सरसों की फसल में इसका 10 प्रतिशत का नुकसान मान रहे हैं.
कृषि विभाग भी बता रहा फायदेमंद
लेकिन कृषि विभाग के अनुसार इस बारिश से सरसों की फसल में भी कोई नुकसान नहीं है. इसके अलावा बारिश का फायदा अमरूद के बागानों को भी हुआ है, जहां ठंड के कारण अमरूद ठिठुरा हुआ था और फुलाव नहीं कर रहा था. बारिश के बाद अब अमरूद में भी फुलाव आएगा, जिसका फायदा भी अमरूद के बागान वालों को मिलेगा.
फसलों की पैदावार बढ़ेगी - कृषि विभाग
बारिश किसानों की फसल में एक टॉनिक का काम करेगी. कृषि विभाग के अनुसार जो बारिश हुई है, उसका पानी सीधा फसल के ऊपर जाएगा. जिससे फसल मे ज्यादा फुटाव आएगा. जिसके कारण जहां फसल की बढ़ोतरी जल्दी होगी, वहीं पैदावार भी ज्यादा होगी.