दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आज गुरुग्राम आ रहे हैं राहुल गांधी, देखिए रैली स्थल की तैयारी - captain ajay yadav

4 मई को राहुल गांधी गुरुग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. राहुल की रैली की  तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. हुड्डा ग्राउंड में 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

हरियाणा का रण 'फतह' करने गुरुग्राम आ रहे हैं राहुल गांधी

By

Published : May 4, 2019, 12:05 PM IST

Updated : May 4, 2019, 12:12 PM IST

नई दिल्ली /गुरुग्राम: हरियाणा के रण को जीतने के लिए BJP की कमान खुद स्टार प्रचारकों ने संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री हरियाणा का दौरा करने वाले हैं, लेकिन बीजेपी के स्टार प्रचारकों से पहले राहुल गांधी हरियाणा में हुंकार भरने वाले हैं. राहुल गांधी 4 मई को गुरुग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं.

राहुल गांधी शाम 4 बजे सेक्टर 5 के हुड्डा ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव के लिए प्रचार करेंगे . वही राहुल की रैली के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रैली स्थल का जायजा ईटीवी भारत हरियाणा के संवाददाता कर्ण जयसिंह ने लिया.

हरियाणा का रण 'फतह' करने गुरुग्राम आ रहे हैं राहुल गांधी

हुड्डा ग्राउंड में लगभग 10 हज़ार से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. हरियाणा कांग्रेस के कई दिग्गज जैसे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित कई लोग रैली में पहुंच सकते हैं.

Last Updated : May 4, 2019, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details