दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में जनता को करेंगे संबोधित

गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सूबे की सबसे बड़ी आईटीआई मरोड़ा के पास राहुल गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंच चुके हैं.

गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंचे राहुल गांधी

By

Published : Oct 14, 2019, 3:13 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आगामी 21 अक्टूबर को राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुग्राम पहुंचे और अब से कुछ ही देर में वो नूंह में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और नूंह जिले के तीनों कांग्रेसी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे.

गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंचे राहुल गांधी

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम देखने को मिल रहे हैं तो मंच से लेकर रैली स्थल को पूरी तरह तैयार कर दिया गया हैं. नूंह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से मामन खान और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच पर गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई कांग्रेसी नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. रैली स्थल की जहां तक बात करें तो रैली स्थल पर भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

किस ओर बहेगी सियासी हवा?
गौरतलब है कि आज हरियाणा में दिग्गजों की रैलियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. देखने वाली बात ये होगी कि राजनीतिक दलों के इन स्टार प्रचारकों के दौरे से हरियाणावासियों पर कितना फर्क पड़ता है.

ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर राहुल गांधी की जनसभा के बाद किस तरह की सियासत गर्माती है, क्या कांग्रेस एक बार फिर सत्ता वापसी कर पाएगी या फिर पीएम मोदी और अमित शाह हरियाणा की जनता का दिल जीतकर एक बार फिर प्रदेश बीजेपी की सरकार बनाने में कामयाब हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें: पिहोवा के लोगों के बीच ईटीवी भारत की टीम, जानें क्या है जनता का मूड

ABOUT THE AUTHOR

...view details