नई दिल्ली/गुरुग्राम: विश्व के मानचित्र पर साइबर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका गुरुग्राम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बरसात के चलते इन दिनों जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. इतना ही नहीं कूड़े से उठने वाली बदबू ने दुकानदारों का जीना मुहाल कर दिया है, लेकिन नगर निगम और इको ग्रीन के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं.
वहीं ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स भी कूड़े में तब्दील हो गया है. इससे उठने वाली बदबू के बीच पुलिसकर्मी मुंह पर रुमाल रख कर ड्यूटी करने को मजबूर हैं. बरसात के चलते ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ओल्ड जेल चौक पर तैनात पुलिसकर्मी खासे परेशान हैं. इतना ही नहीं यहां के दुकानदारों का भी बुरा हाल है. दुकानदारों की मानें तो कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है.