दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पेटीएम कर्मचारी में CORONA VIRUS की पुष्टि, कंपनी ने उठाया ये कदम - Corona

पेटीएम के गुरुग्राम ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी में कोरोना वायरस होने की पुष्टि की गई है, विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

paytm employee has been tested positive for coronavirus
पेटीएम कर्मचारी में वायरस

By

Published : Mar 4, 2020, 11:46 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामःपेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है.

वहीं समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा अपने 150 विमानों को ग्राउंड करने का विचार कर रही है.

जानिए कोरोना से बचने के लिए क्या करें

कंपनी के अनुसार, पेटीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुड़गांव इकाई की साफ सफाई की जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के 28 पुष्ट मामले सामने आए हैं.

इस बीच मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल खजुराहो घूमने आए इटली के नौ पर्यटकों और उनके साथी गाइड को कोरोनावायरस की आशंका के चलते आगे की यात्रा करने से रोक दिया गया है. इन सभी को नौगांव के टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानिए कोरोना से बचने के लिए क्या न करें

छतरपुर के सिविल सर्जन डॉ. एस. आर. त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि वायरस के संदिग्धों को जिला मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर दूर नौगांव के टीबी अस्पताल में रखा गया है और परीक्षण के लिए इनके नमूने लिए जा रहे हैं.

पेटीएम कंपनी के एचआर की तरफ से जारी किए गए मेल का स्क्रीनशॉट

इटली के पर्यटक आगरा से ट्रेन के जरिए झांसी पहुंचे थे. वे मंगलवार को ओरछा में घूमे और इसके बाद रात को खजुराहो पहुंचे. इन पर्यटकों ने बुधवार सुबह खजुराहो के मंदिरों को देखा. इसके बाद इनका हवाई जहाज से बनारस जाने का कार्यक्रम था.

मगर एहतियात के तौर पर इनकी यात्रा को रोक दिया गया है. खजुराहो के हवाईअडडे पर स्क्रीनिंग के बाद इन्हें आगे की यात्रा पर नहीं जाने दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details