दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में कोरोना ने एक साल के बच्चे की ली जान, कुल मौत का आंकड़ा हुआ 16 - नूंह कोरोना अपडेट

नूंह में शुक्रवार को कोरोना से एक साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16 जा पहुंचा है.

one year child died due to corona in nuh
नूंह

By

Published : Sep 11, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:जिले में कोरोना जानलेवा होते जा रहा है. अब इसकी जद में बच्चे भी आ रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना से एक साल के बच्चे की मौत हो गई. नगीना खंड के उमरा गांव का रहने वाला ये बच्चा दो सितंबर को मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में दाखिल हुआ, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. नूंह में बच्चे की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 16 हो गया है.

नूंह में कोरोना से एक साल के बच्चे की मौत

सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज वत्स ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बच्चे को सांस की शिकायत थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया. इसके अलावा बच्चे को दस्त और बुखार की भी शिकायत थी.

नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन कोरोना ने बच्चे की जान ले ली. इस मौत के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16 तक पहुंच गया है. जिसमें बच्चों की संख्या अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details