नई दिल्ली/नूंह: कोरोना को लेकर नूंह से अच्छी खबर सामने आई है. जिले में बढ़ते कोरोना के बीच कई मरीज इस वायरस को तेजी से मात दे रहे हैं. राहत की बात ये है कि नूंह में रिकवरी रेट भी 90 फीसदी तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में नूंह में कोरोना के 2 ही मामले सामने आए हैं.
अछी बात ये है कि 6 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. बता दें कि कोरोना मरीजों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की गति को तेज कर दिया है. नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 500 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है.