दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में पिछले 24 घंटे में सामने आए 12 नए मामले, अब तक 14 लोगों की मौत - नूंह कोरोना संख्या

नूंह में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

nuh corona virus update
नूंह में कोरोना का कहर

By

Published : Sep 8, 2020, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले में पिछले 24 घंटे में 12 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिसमें सोमवार शाम को 12 नए केस सामने आए. वहीं, 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात तो ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 1000 से अधिक सैंपल लिए गए.

नूंह में कोरोना का कहर

ये सैंपल आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिले के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट तथा 10-11 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही है. अब रैपिड एंटीजन टैस्टिंग नई किट से भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 26,954 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 26,474 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 480 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 33,519 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे, जिनमें से 32,195 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 853 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 711 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 128 एक्टिव केस हैं. अभी 318 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details