दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में कोरोना के चलते एक महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 10 - नूंह कोरोना वायरस मरीज

नूंह में कोरोना के चलते एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हो गया.

nuh corona virus update
नूंह में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 10

By

Published : Jul 26, 2020, 1:45 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:जिले में कोरोना के चलते मौत सिलसिला लगातार जारी है. कोरोना के चलते एक और महिला की मौत हो गई. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में दी. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 10 हो गया है.

नूंह में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 10

बताया जा रहा है कि पुन्हाना की रहने वाली निर्मला देवी को बीती 22 जुलाई को मांडीखेड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया और उसका कोरोना सैंपल लिया गया. वहीं अगले ही दिन महिला की तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ ले जाया गया.


जहां डॉक्टरों द्वारा महिला का इलाज शुरू किया गया. इस दौरान महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई और कुछ ही घंटों बाद महिला की मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नूंह एसडीएम की मौजूदगी में महिला का अंतिम संस्कार कराया गया. जिले में कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जो चिंता का विषय बना हुआ है.

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 382 हो गई है. जिनमें 4 लोगों की मौत शुक्रवार को हुई है. शुक्रवार को मरने वाले मरीजों में 1 गुरुग्राम, 1 हिसार, 1 नूंह और 1 सोनीपत से शामिल हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 273 पुरुष और 109 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 174 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 139 ऑक्सीजन सपोर्ट और 35 वेंटिलेटर पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details