नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इस बीच नूंह से अच्छी खबर आई है. शनिवार को दोपहर तक नूंह जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया. जिससे स्वास्थ्य विभाग नूंह ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा शनिवार को स्वास्थ्य विभाग नूंह ने 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया है. अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 12 रह गई है.
स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा कोरोना
बता दें कि गत शुक्रवार को नूंह जिले में 5 नए के सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आलदोका, दल्लाबास, खेड़ला ,रोजकामेव ,चंदैनी गांव में नए केस सामने आए थे. इन 5 नए केस में एक एएनएम तथा एक आशा वर्कर भी शामिल है. इसके अलावा एक स्वास्थ्य विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ्य विभाग के 2 कर्मचारियों तथा आशा वर्कर को कोरोना वायरस पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता.
आलदोका गांव की एएनएम तथा चंदैनी गांव के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कोरोना हुआ है. ये बात जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.