नई दिल्ली/नूंह:जिले में पिछले 24 घंटे में सोमवार और मंगलवार दोपहर तक 6 नए केस सामने आए. वहीं 2 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में अब तक कोरोना के चलते 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
नूंह में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को जारी बुलेटिन में 6 नए केस सामने आए थे. उन्होंने बताया कि अब सीएचसी स्तर पर सैंपल लिए जाने लगे हैं. जिसके चलते कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
बता दें कि नूंह में करीब 52362 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 45026 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. जिले में फिलहाल 8037 लोग सर्विलेंस पर हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 154495 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र उपायुक्त के सामने फूट-फूट कर रोया पिता,कहा- बेटी के बाद नाती को भी मार देंगे
जिनमें से 148439 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 1676 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 1631 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है. जिले में फिलहाल कोरोना के 15 एक्टिव केस हैं और 3831 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.