नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाली रायपुर कॉलोनी में एक महिला की उस समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. जब महिला गोबर डालने के लिए छत पर गई थी. आपको बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दो साल के अंदर चार लोगों की मौत हो चुकी है.
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक महिला की हुई मौत 11 हजार वोल्टेज की तार ले रही जान
बिजली विभाग द्वारा 11000 वोल्टेज की बिजली की लाइन रायपुर कॉलोनी में बने घरों के ऊपर से गुजर रही है. जो बिजली की तारें काफी पुरानी होने के कारण बिल्कुल जर्जर हो गई हैं और कभी भी टूटकर गिर जाती हैं. इन तारों के टूटने से कभी पशुओं की मौत हो जाती है तो कभी किसी व्यक्ति की.
हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आई महिला
इतना ही नहीं बिजली की नंगी तारें घरों की छतों से गुजर रही है. जिसकी वजह से आए रोज कोई ना कोई हादसा घटित होता रहता है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को उस समय घटित हुआ जब महिला गोबर की परात लेकर छत पर जा रही थी. ठीक उसी समय बिजली की हाई-वोल्टेज लाइन ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
कब होगा समाधान ?
इसके बाद वार्ड पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों से लेकर विभाग के आला अधिकारियों तक शिकायत दी है, लेकिन अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है. अब देखना इस बात का होगा कि क्या बिजली विभाग इस समस्या का समाधान निकलेगा या फिर यूं ही यहां पर आए रोज हादसे घटित होते रहेंगे.