दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना में प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए नगर निगम अलर्ट

गुरुग्राम में प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए नगर निगम की ओर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को लागू किया गया है. यदि कोई व्यक्ति ग्रेप का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Municipal corporation alert to control pollution in sohna
सोहना में प्रदूषण

By

Published : Oct 29, 2020, 11:59 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम ने अब पूरी तरह से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. नगर निगम की ओर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को भी लागू किया गया है. यदि कोई व्यक्ति ग्रेप का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बहताया जा रहा है कि प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए नगर निगम की तरफ से ये निर्णय लिया गया कि अगर कोई ग्रेप का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोहना में प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए नगर निगम अलर्ट

नगर निगम की ओर से एक टीम गठित की गई है. जिसमें तमाम अधिकारियों को रखा गया है. ज्वाइंट कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर की देखरेख में ये पूरी टीम काम कर रही है. फिलहाल की परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए गुरुग्राम में करीब 40 से ज्यादा टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सहारा लिया जा रहा है और पेड़ों पर जमी मिट्टी को छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही सफाई कर्मचारियों और एक्स्ट्रा कर्मचारियों की सहायता से सड़क के किनारे पड़ी मिट्टी को भी हटाया जा रहा है.

गुरुग्राम में नगर निगम के अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि कोई भी व्यक्ति यदि कूड़ा जलाए या फिर गंदगी फेंके का तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में जो क्रेसर और बालू रेत बेच रहे हैं. उन पर भी सख्ती बरती जा रही है. इसको लेकर नगर निगम की तरफ से टीम गठित की गई हैं. वो जाकर चेक कर रही है कि कहीं नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details