दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दो बच्चों की मां देवर संग फरार, लड़की के पिता ने केस दर्ज करवाया - Delhi NCR News

सोहना सदर थाना के गांव किरनकी खेड़ली में अपनी नानी से मिलने आई दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई. प्रेमी रिश्ते में महिला का देवर लगता था.

दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार

By

Published : Aug 19, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Aug 19, 2019, 11:36 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना सदर थाना के किरनकी खेड़ली गांव में अपनी नानी से मिलने आई दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई. प्रेमी महिला का रिश्ते में देवर लगता है. महिला की नानी उसे अम्बेडकर चौक से मेवात उसके गांव के लिए ऑटो में बैठाकर वापस लौट गई. लेकिन जब महिला देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई.

दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार

गायब महिला के पिता शेर सिंह ने कहा कि मेवात के फ़िरोज़पुर झिरका की रहने वाली रानी अपनी नानी से मिलने के लिए सोहना के गांव किरनकी खेड़ली में आई थी. जहां पर रानी करीब एक सप्ताह तक अपनी नानी के पास रही. जिसके बाद वह अपने गांव जाने की बात कहने लगी तो रानी की नानी ने उसे सोहना के अम्बेडकर चौक से एक ऑटो में गांव जाने के लिए बैठा दिया. लेकिन रानी गांव न जाकर अपनी पारिवारिक रिश्ते में देवर लगने वाले एक युवक के साथ फरार हो गई.

काफी तलाश करने पर भी रानी जब नहीं मिली तो फरार हुई महिला के पिता ने सोहना सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी बंटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details