नई दिल्ली/गुरुग्राम:कोविड-19 को लेकर गुरुग्राम जिले को अब एक मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब मिल गई है. जो सरकार द्वारा अधिकृत वीटीएम किट से कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों के नाक और गले के स्वैब के सैंपल लेकर गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में देगी.
इसमें दूरी बनाकर वैन के अंदर बैठकर प्रशिक्षित कर्मी द्वारा वैन के बाहर खड़े व्यक्तियों के नाक और गले के स्वैब का सैंपल लिया जाएगा. इस वैन में दोनों तरफ साइडों में दो-दो बड़े दस्ताने रूपी हाथ वाहन निकाले गए हैं. जिनमें हाथ डालकर वैन में बैठा प्रशिक्षित कर्मी बिना संपर्क में आए बाहर खड़े व्यक्ति का सैंपल ले सकता है.