नई दिल्ली/नूंह:विधायक आफताब अहमद ने शहीद हसन खां मेवात मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और कॉलेज की निदेशक और डॉक्टरों के साथ बैठक की. उन्होंने निदेशक डॉ. संगीता सिंह और सीनियर डॉक्टरों से बैठक में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.
मीडिया से बात करते हुए चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कोरोना और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए कॉलेज की तैयारियों का जायजा लेने के मकसद से उन्होंने दौरा किया है. चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मेवात के लोगों की सेहत के लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज दिया गया था, लेकिन बीते सालों में इस कॉलेज से सरकार ने भेदभाव किया है, जो गलत है.