दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कल से लॉकडाउन 2.0 की शुरुआत, 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन - नूंह लॉकडाउन अपडेट

कोविड19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की समय बढ़ा दिया गया है. 3 मई तक लॉकडाउन जारी करने के निर्देश दिए गए है. जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले नहीं आ रहे हैं उन क्षेत्रों को लॉकडाउन में छूट भी दिया जा सकता है, लेकिन नूंह में कोरोना मामले पूरे हरियाणा में सबसे ऊपर हैं.

Lockdown 2.0 starts tomorrow
लॉकडाउन 2.0

By

Published : Apr 14, 2020, 8:57 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के पहले चरण के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण में 19 दिन का लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

कल से लॉकडाउन 2.0 की शुरुआत, 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

कल सरकार की तरफ से लॉकडाउन 2.0 को लेकर गाइडलाइन आएगी और 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों को लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है. बता दें कि जिस तरह लोगों ने पहले चरण के 21 दिन में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए शासन-प्रशासन की पूरी मदद की, ठीक उसी तरह दूसरा चरण भी चुनौती भरा है.

सरकार को पहले से ज्यादा सख्ती लॉकडाउन 2.0 में पालन करवाना होगा. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर बिल्कुल नहीं निकलना है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना है, बार-बार हाथों को धोना और मास्क लगाना बेहद जरूरी होगा. खासकर हॉट स्पॉट इलाकों में जरूरी होगा. अगर पॉजिटिव केसों की संख्या नहीं बढ़ी है, तो सरकार उन इलाकों को छूट भी दे सकती है.

कुल मिलाकर अब सारी जिम्मेदारी प्रशासन और आमजन के हाथ में है कि वो लॉकडाउन का पालन करे और कोरोना महामारी को मात दे. बता दें कि नूंह जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 45 है ,जो हरियाणा के किसी भी जिले में सबसे अधिक है. लिहाजा लॉकडाउन में आमजन को पहले से ज्यादा दिक्कतों सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details