नई दिल्ली/गुरुग्राम: वकीलों पर आए दिन हो रहे हमले और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर सोहना के वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा वकीलों ने अदालत परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाए जाने की मांग की.
सोहना: लगातार वकीलों पर हो रहे हमले, बार एसोसिएशन ने SDM को सौंपा ज्ञापन - पुलिस चौकी
सोहना बार एसोसिएशन के वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया. अदालत परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाए जाने की मांग की.
बार एसोसिएशन ने SDM को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि अदालत परिसर में तीन दिन के अंदर तीन वकीलों पर जानलेवा हमले हुए हैं. इतना ही नहीं वकीलों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं. लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरत रही है.
नाराज वकीलों ने अदालत परिसर में वर्क सस्पेंड कर अदालत परिसर में धरना देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी.