दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कैप्टन अजय यादव ने गुरुग्राम से किया नामांकन, रणदीप सुरजेवाला भी रहे मौजूद - कै. अजय यादव

कांग्रेस से गुरुग्राम लोकसभा सीट के प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव ने अपना नामांकन भर दिया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे.

कैप्टन अजय यादव ने गुरुग्राम से किया नामांकन,

By

Published : Apr 19, 2019, 5:09 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कांग्रेस से गुरुग्राम लोकसभा सीट के प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव ने आज अपना नामांकन भर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव के नामांकन के दौरान रणदीप सुरजेवाला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कैप्टन अजय यादव ने गुरुग्राम डीसी दफ्तर में दोपहर दो बजकर तीन मिनट पर नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक सुखबीर कटारिया भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि कैप्टन अजय यादव रेवाड़ी से पहले 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके है. इस बार गुरूग्राम लोकसभा सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत से होगा. जिनको बीजेपी ने दोबारा टिकट दिया है.

ये मुकाबला दक्षिण हरियाणा के दो दिग्गजों के बीच होगा. मुकाबला काफी रोचक होगा. अब देखना होगा कि इस मुकाबले में जनता जीत का ताज किसको पहनाती है हालांकि सभी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

बता दें कि नामांकन के लिए 23 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन की छंटनी की तिथि 24 अप्रैल तय की गई है. नाम वापसी के लिए 26 अप्रैल की तिथि घोषित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details