दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक से 203 पेटी अवैध शराब बरामद - अंग्रेजी शराब बरामद

गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से 203 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली है. पकड़ी गई शराब को बिहार ले जाया जा रहा था.

Illegal whisky recovered from a truck in gurugram
203 पेटी अवैध शराब बरामद

By

Published : Dec 31, 2019, 12:56 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:नए साल से पहले क्राइम ब्रांच ने शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. क्राइम ब्रांच ने ट्रक में भरी 203 पेटी अवैध शराब के साथ ट्रक चला रहे ड्राइवर को काबू किया है.

203 पेटी अवैध शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

दरअसल, क्राइम यूनिट सेक्टर 39 को सूचना मिली थी कि ट्रक में शराब भर कर गुरुग्राम के रास्ते बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही है. सूचना पर क्राइम ब्रांच ने सोहना रोड पर नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग शुरू की तो टेम्परेरी तौर पर लिखे गए HR 63-B 4602 गाड़ी आती दिखाई दी.

203 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद
शुरुआती चेकिंग में कंटेरनर में बाहरी तौर पर सिर्फ टॉयलेट दिखाई दे रहे थे. लेकिन मौके से गिरफ्तार ड्राइवर से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने टॉयलेट के अंदर छुपा के रखी गई 203 पेटीं अंग्रेजी शराब की जानकारी पुलिस को दी.

बिहार जा रही थी शराब
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि केंटर चालक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान श्रीओम के तौर पट हुई. ड्राइवर से पूछताछ में ये साफ हुआ कि इसे ये केंटर बहादुरगढ़ में सौंपा गया था और अगले स्टॉप तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारी इसकी थी और ऐसे ही न जाने बिहार तक इस केंटर को कितने ड्राइवर चलाते. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने केंटर को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

आपको बता दे की गुरुग्राम पुलिस ने इस साल लाखों की अवैध शराब का भंडाफोड़ किया है. इस साल गुरुग्राम पुलिस 30 हजार 754 बोतल अंग्रेजी शराब, 6192 बियर की बोतल बरामद कर इससे जुड़े तस्करों के हौसले पस्त कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details