दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट - गुरुग्राम पति ने की पत्नी की हत्या

गुरुग्राम में एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों पति और पत्नी के बीच कहासुनी हो गई.

husband murdered his wife in gurugram
पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Feb 19, 2020, 11:14 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर स्थित नाहरपुर गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. हत्या का शक महिला के पति पर जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक महिला मूल रूप से बिहार की रहने वाली है जो काफी समय से अपने पति के साथ मानेसर के नाहरपुर में रहती थी.

पत्नी को उतारा मौत के घाट

सूचना पर पहुंची पुलिस

वहीं महिला का शव खून से लथपथ घर के अंदर मिला. जिसे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों पति और पत्नी के बीच कहासुनी हो गई.जिसके बाद पति ने महिला की हत्या की और फरार हो गया.

आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस

काफी समय बीत जाने के बाद भी किसी ने गुरुग्राम पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है. जिसके चलते पुलिस को आगामी कार्रवाई करने में दिक्कत आ रही है. पुलिस महिला के पति की तलाश में जुटी है. जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details