नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में रेहड़ी पटरी वालों के लिए खुशखबरी है. सरकार के सर्वे के मुताबिक अब रेहड़ी पटरी वालों को जल्द ही राजीव गांधी पार्क के पास रेहड़ी लगाने के लिए जगह मिलेगी. हरियाणा सरकार ने सोहना में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों का एक सर्वे कराया था.
रेहड़ियों को जल्द ही लाइसेंस मिलेगा जल्द मिलेगा लाइसेंस
सरकार को सौंपी गई लिस्ट को लेकर एसडीएम सोहना ने एक बैठक नगर परिषद के अधिकारियों के साथ रखी थी. जिसमें रेहड़ी पटरी वालों को जल्द लाइसेंस देकर उनकी रेहड़ियों को राजीव गांधी पार्क सोहना में लगाने के लिए आदेश जारी किए हैं.
जिससे अब सोहना में अतिक्रमण की समस्या कम होगी और स्वच्छता भी बनी रहेगी. लेकिन अब देखना होगा कि एसडीएम के दिए गए आदेशों को परिषद प्रशासन कब तक अमलीजामा पहनाता है.