नई दिल्ली/हिसार:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में मतदान जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी मतदान कर दिया है. उन्होंने हिसार के बूथ नंबर 103 (यशोदा पब्लिक स्कूल) पर मतदान किया.
हिसार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किया मतदान - kumari selja vote
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने हिसार के यशोदा पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर मतदान किया.
हिसार विधानसभा सीट
हिसार विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक डॉ. कमल गुप्ता को मैदान में एक फिर उतारा है. कमल गुप्ता के खिलाफ कांग्रेस ने रामनिवास राड़ा को उतारा है. जबकि जेजेपी ने जितेंद्र चौहान, इनेलो ने प्रमोद और बसपा ने मंजू दहिया पर दांव लगाया है. हिसार विधासभा सीट पर कुल 16,4067 मतदाता हैं.
2014 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता ने 42285 वोट हासिल कर कांग्रेस की दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को मात दिया था. हिसार विधानसभा सीट पर 2014 से पहले ओपी जिंदल परिवार का 15 साल तक कब्जा रहा है.